cbse 12th 2025 result live now

cbse 12th 2025 result live now

cbse ने 12th 2025 (cbse 12th 2025 result live now) का रिजल्ट आउट कर दिया है जो इनका ओफ्फिसिअल वेबसाइट https://cbseresults.nic.in पर देखा जा सकता है |

cbse 12th 2025 result live now

cbse 12th 2025 result live now:

इसके अलाबे इस लिंक पे क्लिक कर के एख जा सकता है |

cbse 10th 2025 result live now:

cbse 10th 2025 का रिजल्ट संभवतः कल जरी किया जयेगा | जिसको भी इनके official website www.cbseresult.nic .in देखा जा सकता है | जल्द जारी होगा दसवीं का रिजल्ट सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, कुछ ही देर में दसवीं का भी रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. इसके लिए छात्र हमारे साथ जुड़े रहे हैं और इस पेज को लगातार रिफ्रेश करते रहें.

cbse 12th 2025 result live now (2 लाख छात्रों के 90% से ज्यादा आए नंबर)

सीबीएसई दसवीं रिजल्ट में तकरीबन 2 लाख छात्रों के 90 प्रतिशत से ज्यादा नंबर आए हैं, इनमें से 45 हजार छात्र ऐसे हैं जिनके 95% से ज्यादा नंबर हैं. जबकि एक लाख 41 हजार छात्र ऐसे हैं, जिन्हें इस बार कंपार्टमेंट यानी सप्लीमेंंट्री एग्जाम देना होगा |

विजयवाड़ा रीजन रहा सबसे आगे (cbse 12th 2025 result live now )

सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम में इस बार विजयवाड़ा रीजन ने बाजी मारी है. इस रीजन के 99.60 प्रतिशत छात्र परीक्षा में पास हुए हैं, जबकि प्रयागराज रीजन सबसे पीछे रहा है, जहां से पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 79.53 रहा.

cbse 12th 2025 result live now : पास हुए छात्रों को बधाई- सीएम धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ‘केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा घोषित कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में सफल सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. यह सफलता आपके परिश्रम, समर्पण और दृढ़ निश्चय का प्रतिफल है. आप सभी छात्र-छात्राएं हमारे राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के निर्माता हैं. आप आगे भी इसी तरह अपने जीवन में सतत प्रगति करें और नई ऊंचाइयों को छुएं. जिन विद्यार्थियों का परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा, वे निराश न हों, यह अंतिम पड़ाव नहीं बल्कि सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने का एक अवसर है.

CBSE 12th Results:(cbse 12th 2025 result live now) 91.64 फीसदी पास हुईं लड़कियां

सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियां 91.64 फीसदी पास हुई हैं, जबकि लड़कों ने 85.70 फीसदी अंक हासिल किए हैं. पिछले साल के मुकाबले इस बार पासआउट हुए छात्रों का प्रतिशत मामूली बढ़ा है.

CBSE 12th Results 2025:(cbse 12th 2025 result live now) 24000 छात्रों को मिले 95 प्रतिशत अंक

सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. 1.15 लाख से अधिक छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं. 24,000 से अधिक उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए. 1.29 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को पूरक परीक्षा देनी होगी.

cbse 12th 2025 result live now: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित

सीबीएसई ने 12वीं परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. 12वीं में 88.39 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे जारी कर दिए गए हैं.

cbse 12th 2025 result live now: ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
  • यहां सीबीएसई 10वीं रिजल्ट/ सीबीएसई 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रोल नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करें.
  • स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

42 लाख छात्र-छात्राओं को रिजल्ट का इंतजार

सीबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का 42 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अभी आधिकारिक तिथि की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है जल्द ही बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी किया जाएगा.

कंपार्टमेंट परीक्षा का मिलेगा मौका

सीबीएसई 10 वीं और 12वीं रिजल्ट में जो बच्चे पास होने होंगे, उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा. रिजल्ट के बाद बोर्ड की ओर से इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी. माना जा रहा है कि यह परीक्षा जुलाई या अगस्त में हो सकती है.

यहां देख सकते हैं रिजल्ट class 10 cbse

results.cbse.gov.in results.cbse.nic.in cbseresults.nic.in cbseservices.digilocker.gov.in

THANK YOU

4 thoughts on “cbse 12th 2025 result live now”

Leave a Comment