gauri spratt

gauri spratt; Who is gauri spratt? Amir khan’s girl friend?

gauri spratt कौन है ? इनका आमिर खान से किया सम्बन्ध है ? वर्तमान में इनका आमिर खान से किया सम्बन्ध है ? आईये जानतें है कुछ जाने अनजाने बातें |

gauri spratt

गौरी स्प्रैट -आमिर खान की उम्र में अंतर

सभी जानते हैं कि हाल ही में आमिर खान ने अपना जन्मदिन मनाया है। 60 साल के हो चुके आमिर खान 13 मार्च को अपना जन्मदिन मनाते हैं। हालांकि गौरी और आमिर खान की उम्र कितना अंतर है इसका पता नहीं चल पाया है। इसका कारण ये है कि किसी को गौरी स्प्रैट के जन्मदिन के बारे में कुछ नहीं पता है। देखने वाली बात होगी कि आमिर खान और गौरी स्प्रैट कब अपने रिश्ते का आधिकारिक ऐलान करते हैं।

Aamir and Gauri’s love story

आमिर और गौरी ने साथ बैठकर मीडिया से बातचीत की और अपने साथ बिताए अपने सफ़र के बारे में बात की। दोनों की मुलाक़ात 25 साल पहले हुई थी और दोनों के बीच संपर्क टूट गया था, लेकिन कुछ साल पहले वे फिर से जुड़ गए। आमिर ने कहा कि वे पिछले 18 महीनों से साथ हैं और उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, “देखो, तुम लोगों को पता नहीं लगने दिया न मैंने।”

Aamir Khan- Gauri Spratt Age Gap:

आमिर खान-गौरी स्प्रैट.. ये नाम इस वक्त सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। दरअसल अपने दूसरे तलाक के बाद आमिर खान का नाम गौरी स्प्रैट से जुड़ रहा है। आमिर खान के जन्मदिन के मौके पर पता चला था कि वो गौरी को डेट कर रहे हैं।

aamir khan girlfriend gauri

आमिर खान ने अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर एक धमाकेदार शुरुआत की। अभिनेता ने गुरुवार को मुंबई के एक होटल में पत्रकारों से अनौपचारिक मुलाकात की। और गपशप करने और अपने जीवन और करियर के बारे में बात करने के बाद, अभिनेता ने अपनी ‘साथी’ यानी गर्लफ्रेंड गौरी का परिचय कराया।

आमिर खान- गौरी स्प्रैट की पहली मुलाकात

बता दें कि आमिर खान और गौरी महज 18 महीने से डेट जरूर कर रहे हैं लेकिन उनकी जान पहचान काफी पुरानी है। आमिर और गौरी आज से करीब 25 साल पहले एक दूसरे से मिले थे। हालांकि इसके बाद दोनों का संपर्क टूटा था और इतने सालों तक कनेक्शन में नहीं थे। इसके बाद जब उनकी दुबारा मुलाकात गौरी से हुई तो वो उनको दिल दे बैठे।

gauri spratt

आमिर और गौरी की प्रेम कहानी

आमिर और गौरी ने साथ बैठकर मीडिया से बातचीत की और अपने साथ के सफ़र के बारे में बात की। दोनों की मुलाक़ात 25 साल पहले हुई थी और दोनों का संपर्क टूट गया था, लेकिन कुछ साल पहले वे फिर से जुड़ गए। आमिर ने कहा कि वे पिछले 18 महीनों से साथ हैं और उन्होंने मज़ाक में कहा, “देखो, तुम लोगों को पता नहीं लगने दिया न मैंने।”

गौरी के लिए सुरक्षा

अभिनेता ने कहा कि उन्होंने गौरी को शोबिज़ की ‘पागल दुनिया’ के लिए तैयार करने की कोशिश की है और अपनी ‘व्यक्तिगत मानसिक शांति’ के लिए उनके लिए निजी सुरक्षा भी रखी है।

गौरी बेंगलुरु में रहती थीं और पहले भी उनकी शादी हो चुकी है। उनका एक छह साल का बेटा है। आमिर ने कहा कि उनके बच्चे और परिवार गौरी से मिल चुके हैं और वे बहुत खुश हैं। विदाई नोट के तौर पर उन्होंने अपनी 2001 की हिट लगान का ज़िक्र किया और कहा, ‘भुवन को उसकी गौरी मिल ही गई’

F & Q

गौरी स्प्राट कौन है?

Ans:-आमिर खान ने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट का परिचय देते हुए बताया कि वे 18 महीने से साथ हैं। गौरी बेंगलुरु से हैं और उनका फैशन बैकग्राउंड है। वे 25 साल बाद फिर से एक-दूसरे से मिले हैं। वह मुंबई में एक सैलून चलाती हैं।

1 thought on “gauri spratt”

  1. Pingback: Deb Mukherjee

Leave a Comment