happy raksha bandhan 2024 quotes in hindi:
![happy raksha bandhan 2024 quotes in hindi](https://edushinehub.com/wp-content/uploads/2024/08/happy-raksha-300x300.avif)
इस रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते में इन शुभकामनाएं और संदेश से घोलें मिठास
Happy Raksha Bandhan 2024 Quotes in Hindi:
दोस्तों रक्षाबंधन के पावन अबसर पे अपने बहनों के लिए खास बातें !
Raksha Bandhan 2024 Wishes and Quotes in Hindi: सावन मास की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन मनाया जाता है। इस साल रक्षाबंधन आज यानी 19 अगस्त 2024 को मनाया जा रहा है। आज सावन माह का अंतिम सोमवार और सावन पूर्णिमा भी हैं। ऐसे में राखी का दिन और भी शुभ माना जा रहा है। हिंदू धर्म में रक्षाबंधन को रिश्तों में मिठास और विश्वास बढ़ाने वाला पर्व माना जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र और तरक्की की कामना करते हुए उसकी कलाई पर राखी बांधती हैं। इस दौरान भाई बहन को उम्र भर रक्षा का वचन देता है।
भारत में राखी के त्योहार को अलग-अलग मान्यताओं के साथ बड़े प्रेम भाव से मनाया जाता है। वहीं इस साल इस पर्व को शोभन योग और श्रवण नक्षत्र के साथ मनाया जा रहा है। इस योग में पूजा पाठ से जुड़े कार्य करने पर अक्षय फल की प्राप्ति होती हैं। ऐसे में आप रक्षाबंधन के शुभ दिन पर अपने बहन-भाइयों और रिश्तेदारों को इन खूबसूरत संदेशों के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं
भाई बहन के प्यार का बंधन
है इस दुनिया में वरदान।
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहे ढूंढ लो सारा जहान।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
आया राखी का त्योहार
छाई खुशियों की बहार
एक रेशम की डोरी से बांधा
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये लेख लोक मान्यताओं पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता edushinehub उत्तरदायी नहीं है।
happy raksha bandhan 2024 quotes in hindi:
“टूटे हुए दिल भी तोड़ सकते हैं, लेकिन बस एक राखी की धागा भी जोड़ सकता है।” “भाई की नजर में है बहन की खुशहाली, और बहन की नजर में है भाई की खुशहाली।” “राखी का त्योहार है, प्यार का त्योहार है, भाई-बहन का त्योहार है।”
रक्षा बंधन पर सुभद्रा कुमारी चौहान की कविता
![रक्षाबंधन की हार्दिक सुभकामना](https://edushinehub.com/wp-content/uploads/2024/08/happy-raksha-bandhan-celebration-background-free-vector-300x300.avif)
बहन आज फूली समाती न मन में
तड़ित आज फूली समाती न घन में
घटा है न झूली समाती गगन में
लता आज फूली समाती न वन में
कहीं राखियां हैं, चमक है कहीं पर,
कहीं बूँद है, पुष्प प्यारे खिले हैं
ये आई है राखी, सुहाई है पूनो,
बधाई उन्हें जिनको भाई मिले हैं
मैं हूं बहन किंतु भाई नहीं है
है राखी सजी पर कलाई नहीं है
है भादों, घटा किंतु छाई नहीं है
नहीं है ख़ुशी, पर रुलाई नहीं है
मेरा बंधु मां की पुकारों को सुनकर-
के तैयार हो जेलख़ाने गया है
छिनी है जो स्वाधीनता मां की उसको,
वह जालिम के घर में से लाने गया है
मुझे गर्व है किंतु राखी है सूनी,
वह होता, खुशी तो क्या होती न दूनी?
हम मंगल मनावें, वह तपता है धूनी
है घायल हृदय, दर्द उठता है खूनी
है आती मुझे याद चित्तौरगढ़ की,
धधकती है दिल में वह जौहर की ज्वाला।
है माता-बहन रो के उसको बुझाती,
कहो भाई, तुमको भी है कुछ कसाला?
है, तो बढ़े हाथ, राखी पड़ी है
रेशम-सी कोमल नहीं यह कड़ी है
अजी देखो लोहे की यह हथकड़ी है
इसी प्रण को लेकर बहिन यह खड़ी है
आते हो भाई ? पुन पूछती हूं –
कि माता के बंधन की है लाज तुमको?
– तो बंदी बनो, देखो बंधन है कैसा,
चुनौती यह राखी की है आज तुमको
रक्षाबंधन की हार्दिक सुभकामना:
नजीर अकबराबादी
![Happy raksha bandhan](https://edushinehub.com/wp-content/uploads/2024/08/happy-raksha-300x300.avif)
चली आती है अब तो हर कहीं बाजार की राखी
सुनहरी, सब्ज, रेशम, ज़र्द और गुलनार की राखी
बनी है गो कि नादिर खूब हर सरदार की राखी
सलूनों में अजब रंगीं है उस दिलदार की राखी
न पहुंचे एक गुल को यार जिस गुलज़ार की राखी
अयाँ है अब तो राखी भी, चमन भी, गुल भी, शबनम भी
झमक जाता है मोती और झलक जाता है रेशम भी
तमाशा है अहा ! हा ! हा गनीमत है यह आलम भी
उठाना हाथ, प्यारे वाह वा टुक देख लें हम भी
तुम्हारी मोतियों की और जरी के तार की राखी
Nice kavitayen sir!!
thank u
Hello i think that i saw you visited my weblog so i came to Return the favore Im trying to find things to improve my web siteI suppose its ok to use some of your ideas