ipl 2025 schedule: ipl start
आज से शामें क्रिकेट (ipl 2025 schedule ) के नाम होने जा रहा है जिसमें १० टीमें,६५ दिन,७४ मैच खेले जायेंगें |आज पहला मैच कोलकाता-बंगलुरू के बीच होने जा रहा है |

आज से शामे क्रिकेट : ipl 2025 schedule
क्रिकेट के सबसे बड़े मनोरंजन के लिए तैयार हो जाईए | आई पी एल का १८वाँ सीजन शनिवार से शुरू हो रहा है |जिसमे पहला मुकाबला champion Kolkata nightrider and Royal Chalanger Bangluru के बीच होने जा रहा है| यह मैच शाम ७.३० से कोलकाता में शुरू होगा |
कुल मैच (ipl 2025 schedule):
65 दिनों में १० टीमों के बीच कुल ७४ मैच होंगें |१२ दिन २-२ मैच होंगें|

फ़ाइनल मैच (ipl 2025 schedule):
२५ मई को फ़ाइनल मैच कोलकाता में खेला जायेगा |खास बात यह है कि दुनिया की सबसे बड़ी T20 लीग को १८ साल पुरे हो गएँ हैं | २००८ में ८ टीमों और ५९ मैच से शुरू हुआ सफर आज १० टीमों और ७४ मैच तक पहुच गया है |

टीमों का सैलरी कैप (ipl 2025 schedule):
तेरेमों का सैलरी कैप २० कड़ोर से बढ़कर १२० कड़ोर हो गया है |

सबसे मँहगें खिलारी (ipl 2025 schedule):
सबसे मँहगें खिलाडी ऋषभ पन्त की कीमत २७ कड़ोर रूपये रही |

धन्यवाद