Mohanlal

मोहनलाल विश्वनाथन नायर, एक नाम मोहनलाल या लाल के नाम से जाने जाने वाले, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिलब्ध भारतीय फिल्म अभिनेता और निर्माता हैं, जो मलयालम सिनेमा का सब सबसे बड़ा नाम है। विकिपीडिया

जन्म की तारीख और समय: 21 मई 1960 (आयु 64 वर्ष), एलान्थूर

आने वाली फ़िल्म: Barroz

पत्नी: सुचित्रा मोहनलाल (विवा. 1988)

बच्चे: प्रणव मोहनलाल, विस्मया मोहनलाल

भाई: प्यारे लाल

माता-पिता: संथाकुमारी नायर, विश्वनाथन नायर

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर होने के अलावा मोहनलाल फिल्म प्रोड्यूसर, प्लेबैक सिंगर, डिस्ट्रीब्यूटर, डायरेक्टर और बिजनेसमैन भी हैं। अपने चार दशक लंबे करियर में इन्होंने करीब 400 फिल्मों में काम किया है।

इन्हें पद्मश्री और पद्मभूषण से भी नवाजा जा चुका है। इन्हें अब तक फिल्मों में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए पांच बार नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है।

वो ऐसे पहले एक्टर हैं जिन्हें आर्मी ने ऑनरेरी लेफ्टिनेंट कर्नल का पद दिया है। मोहनलाल के नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। उन्होंने एक साल में 34 फिल्मों में काम करने का रिकॉर्ड बनाया था जिनमें से 25 फिल्में हिट साबित हुई थीं।

Leave a Comment